मिठौरा ।विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरवन में शुक्रवार को दिन में लगभग एक बजे राख की चिंगारी से आग निकलकर महातम चौहान का घर व पंपिंग सेट को आग ने पकड़ लिया हवा की गति तेज होने के कारण आग दूसरे घर महेन्द्र के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया इसी क्रम में तीसरे घर में पहुंच गया मकराज भारती का घर भी पकड़ लिया चौथा घर किशुन लाल घर मे बकरी समेत घर का सारा सामान जल खाक हो गया, इसके अलावा हरिपाल , योगेन्द्र, घिसन, बिकाऊ आदि के भी सामान जल गया। ग्रामीणों के सूचना पर मिठौरा चौकी से बृजेश हेड कांस्टेबल राजू कुमार मनोज कुशवाहा दीपक कुमार कांस्टेबल पहुंचे ग्रामीणों ने मौके पर अपनी ग्राम सभा को बचाने हेतु पंप सेट का सहारा लिया और घर को बुझाने में काफी प्रयास करते हुए आग पर काबू पायागया इसी क्रम में इस गांव का पड़ोसी गांव मिठौरा सिवान के गेहूं के डेंटल से लगी आग मिठौरा गांव के करीब तक पहुंच गया गांव के लोगों द्वारा काफी प्रयास करके आग को बुझाया गया।
मनोज पटेल की रिपोर्ट