महराजगंजउत्तर प्रदेश
हार्वेस्टर मशीनों के संचालन पर लगाई रोक ।
परसामलिक ।कंबाइन मशीन द्वारा गेंहू कटाई के उपरांत हार्वेस्टर मशीनों द्वारा भूसा बनाने के कार्य के दौरान जनपद में विभिन्न जगहों पर मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन के क्रम में उपजिलाधिकारी नौतनवा ने पत्र जारी कर भूसा बनाने की मशीनों पर आगामी 20 अप्रैल तक रोक लगाने का निर्देश देते हुए संबंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारी को संचालित हार्वेस्टर मशीनो को थाने में खड़ी करवाने या ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में देने के लिए निर्देशित किया है। जिससे इस प्रकार पर घटनाओं को रोक लगाई जा सके।