ईद की नमाज पढ़कर देश की सलामती के लिए की गई दुआ ।

पनियरा ।क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज पढ़ी गयी वहीं ईद की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही नमाज बाद देश की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई।पनियरा इस्माईलिया जामा मस्जिद में दो बार नमाज अदा की गई पहली नमाज मौलाना वकील ने पढ़ाया तथा दूसरी बार हाफीज यासिन ने पढ़ाई इसके बाद ईद की नमाज बभनौली,अकटहिया,धंगरहवा,कौवाढोंढ,मौलागंज,डिंगुरी, सहित क्षेत्र की ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गई।तीस दिन रोजा रखकर पांच वक्त नमाज पढ़कर और तीस दिन तरावीह की नमाज अदा करने के बाद वृहस्पतिवार को पूरे देश में एक साथ ईद की नमाज अदा की गयी । वहीं नमाज बाद बच्चों ने तरह तरह के खिलौने, मिठाइयां खरीदी और अपने बड़ों के साथ एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दिया मीठे ,तीखे, व्यंजन खाकर आनंद लिया।ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत बड़ी खुशी की त्योहार माना जाता है क्योंकि यह महीना ईबादत का महीना होता है इस महीने में जो शक्स तीस दिन रोजा रखकर पांच वक्त की नमाज पढ़कर तीस दिन तरावीह की नमाज पढ़कर और गरीबों में अपने कमाई का ढाई प्रतिशत दान कर अल्लाह से अपने गुनाहों की मांफी मांगता है उसके सभी गुनाह माफ हो जाते हैं।
ईद की नमाज के बाद मस्जिद पर भाई चारे का तहजीब देखने को मिला हिन्दू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की बढ़ाईयां दिया।
ईद की नमाज के बाद मुबारक बाद देनें वालों में नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल,पूर्व प्रधान इन्द्राशन यादव, पूर्व प्रधान राजेश पाल,सभासद रमजान अंसारी, सभासद प्रतिनिधि जलालुद्दीन अंसारी,नईम अहमद,शैयद अली,रमजान अली,असलम अंसारी,नूर आलम अंसारी,अली अहमद,जमाल अहमद, राधेश्याम सहानी,सभासद संजय निषाद,सभासद राजेश गुप्ता, मुहम्मद ईशा अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।