महराजगंजउत्तर प्रदेश
स्थानीय पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने किया फ्लेग मार्च ।

बृजमनगंज ।नगर पंचायत बृजमनगंज रामनवमी, ईद,लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पंजाब पुलिस व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी श्यामसुंदर तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पैदल मेन रोड पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चुनावों को लेकर स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रामनवमी, ईद लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना फ्लैग मार्च का उदेश्य था। निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सुरक्षा बल व पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया।