महराजगंजउत्तर प्रदेश
सीएचसी पर नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को
महराजगंज ।ठूठीबारी हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठूठीबारी धर्मौली पर प्रात: 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण के साथ कैंसर रोगियों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की जाएंगी। उक्त आशय की जानकारी सचिव उमेश कुमार सिंघानिया ने जानकारी दी।