शिशु सदन” 01 मई से संचालित किया जायेगा – डीएम
महाराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में सरकारी अर्धसरकारी अधिष्ठानों में कार्यरत में कार्यरत ऐसी महिला अधिकारियों कर्मचारियों, जिनके 05 साल से कम आयु वर्ग के बच्चे हैं की सुविधा के लिए विशेष पहल की गई है।जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट भवन के वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष के बगल में “शिशु सदन” 01 मई 2024 से स्थापित संचालित किया जायेगा, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक क्रियाशील रहेगा। शिशु सदन में बच्चों की देखरेख के लिए सहायिका और साफ–सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती रहेगी। इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने, कुर्सी–मेज, पठन सामग्री, फर्स्ट एड सहित सभी जरूरी समान मौजूद रहेंगे। शिशु सदन में एक पृथक स्तनपान कक्ष की भी व्यवस्था रहेगी ।जिलाधिकारी ने कहा कि नौकरी में कार्यरत महिलाओं को अपने शिशुओं की देखभाल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए शिशु सदन को शुरू किया जा रहा है। महिला अधिकारी कर्मचारी को शिशु सदन में सुरक्षित और स्वस्थ माहौल मिलेगा,जिससे वे निश्चिंत होकर अपने कार्यों का संपादन कर सकेंगी।