भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा योजना, फर्जी तरीके से लगाई जा रही हाजिरी
कूट रचित तरीके से भरी जा रही घर बैठे मजदूरों की हाजिरी

महराजगंज।जहाँ एक तरफ सरकार श्रमिकों को गांवो में ही रोजगार कराने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत काम दे रही है जिससे कामगार अन्यत्र जगहों पर पलायन न करे। वही ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का ज़िम्मेदार अधिकारियो द्वारा निरंतर स्थलीय निरीक्षण नही किए जाने से महात्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है।
ऐसा ही मामला मिठौरा विकासखंड में प्रकाश में आया है जहां मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में एक चौथाई मजदूरों को कार्यस्थल पर लगा घर बैठे मजदूरों की हाजिरी लगा लाखों का गोलमाल किया जा रहा है। संवाददाता ने शनिवार को ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न गांवों में हो रहे मनरेगा कार्यों की पड़ताल की तो चौकाने वाला सच सामने आया।
केस नं 1
ग्राम पंचायत चैनपुर में कन्हैया के खेत से दरहटा सिवान तक चकबंद पर मिट्टी कार्य बीते 11 अप्रैल से हो रहा है
मौके पर कुल 11 लोग कार्य करते मिले जिसमे 6 महिलाए थी। मजदूरों के अनुसार 10 से 15 लोग काम करते है, लेकिन हाजिरी प्रतिदिन 50 से ऊपर लोगो की लगाई जा रही है।
केस नं 2
ग्राम पंचायत बेलभरिया में पड़हिया पोखरी का अमृत सरोवर निर्माण कार्य 18 अप्रैल से कराया जा रहा है।
ऑनलाइन हाजिरी के सापेक्ष एक चौथाई श्रमिक कार्य करते मिले। जबकि अब तक सृजित मानव दिवस के सापेक्ष कार्य आंशिक मिला।
केस नं 3
ग्राम पंचायत बड़हरा मीर में 17 अप्रैल से नंदलाल के खेत से बौलिया जाने वाले मार्ग पर बौलिया नहर पुल तक मार्ग तक मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है लेकिन कार्य स्थल पर कोई कार्य नहीं दिखा न ही श्रमिक, जबकि हाजिरी प्रतिदिन 90 लोगो से अधिक लगाई जा रही है। सवाल यह उठना लाजिमी है कि आखिरकार बिना काम कराए ही श्रमिकों की हाजिरी कैसे अपलोड की गई ? वही विनोद गुप्ता के खेत से बौलिया जाने वाले मार्ग पर नंदलाल के खेत तक मार्ग पर मिट्टी कार्य हो रहा है जबकि प्रतिदिन 90 से ऊपर हाजिरी के सापेक्ष मौके पर कार्य नहीं दिखा।
घर बैठे सैकड़ों श्रमिकों की फर्जी तरीके से ऑनलाइन हाजिरी लगा लाखो का गोलमाल किए जाने का मामला अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद मस्टररोल जीरो तक कार्यवाही सीमित रहती है या दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी होगी।
इस बाबत एपीओ मनरेगा शिवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया प्रकरण संज्ञान में है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।