बाल विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ।

ठूठीबारी के सड़कहवा में एम एस कॉन्वेंट स्कूल में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । वही मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की गई। वही बच्चो द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी एक वैज्ञानिक सोच की ओर दर्शाती दिखी। वही विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल में हाइड्रोलिक प्रेसर , वायु एंव जल प्रदूषण , ग्लोबल वार्मिंग , चन्द्रयान 3 आदि प्रदर्शनी ने दिल जीत लिया । वही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार तेजस्वी गुप्ता को मेडल शिल्ड देकर सम्मानित की गई । वही दूसरे स्थान पर श्रेमस रौनियार, तृतीय स्थान देवांशी गुप्ता, चतुर्थ अविनाश खरबार, पंचम स्थान श्रेया रौनियार, वही डांस कम्पीटिशन गर्ल्स में दुर्गावती यादव, मोहिनी रौनियार को मेडल शिल्ड देकर सम्मानित की गई। वही बॉयस में प्रीतम रौनियार, अंश मद्धेशिया, अविनाश खरबार को विद्यालय के प्रबन्धक दीनानाथ रौनियार, फाउंडर अनिता देवी, विद्यालय प्रधानाचार्य मोनू रौनियार द्वारा बच्चो को पुरस्कृत की गई ।