निःशुल्क मशीन के लिए करे आवेदन।
महराजगंज। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है। कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा दोना पत्तल, पापकार्न निर्माण का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगरों एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को आधुनिक मोटराइज्ड पापकार्न मेकिंग मशीन, दोना पत्तल मशीन निःशुल्क दिये जाने का प्राविधान है। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 19 जुलाई 2023 तक जमा कर सकते है। लाभार्थी की उम्र 18 से 45 बर्ष के बीच होना आवश्यक है। लाभार्थी आवेदनों को प्रथम आगक प्रथम पावक के अनुसार पात्र लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनोपरान्त चयन सूची विभाग के मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जायेगी, तथा विभाग द्वारा उपलब्ध मशीनो को लाभार्थियों में वितरित की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु मो० नं० -9670357853 पर सम्पर्क किया जा सकता है।