नीलगाय के हमले से जीवन मौत से जूझ रही घायल महिला ।
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गांवों में इस समय नीलगायों का आतंक बना हुआ है। क्षेत्र के शिकारगढ़ ,सोनचिरैया,बाँधा, हरैया व मैनहवा में लोग दहशत में जी रहे है। वैसे तो नीलगाय के हमले में इन गांवों के कई लोग घायल हो चुके है।रविवार को शिकारगढ निवासी महिला जगरुना उम्र 60 वर्ष खेत की तरफ जा रही थी कि अचानक नीलगायों के झुंड ने हमला बोल दिया। अगल बगल काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े तब जाकर महिला की जान बची। इस हमले में महिला का पेट फट गया और शरीर मे कई जगह गम्भीर चोट लग गयी है।परिजन तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी बनकटी ले गए जहा से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।
एक सप्ताह पूर्व नीलगाय के हमले से ग्राम बांधा निवासी विन्द्रावती उम्र 45 वर्ष और सोनचिरैया निवासी प्रदीप उम्र 35 वर्ष को गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वह उन दोनों का आज भी इलाज चल रहा है।ग्रामीण अरविंद राय और समाजसेवी सीताराम चौरसिया ने बताया कि नीलगाय खूंखार हो गया है किई दिनों से लोग दहशत में हैं रविवार को मेरे गांव निवासी जगरूना उम्र 60 को घायल कर दिया है जिसकी हालत गम्भीर है। उन्होंने वन विभाग से मांग किया है कि नीलगाय को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाय।