महराजगंजउत्तर प्रदेश

डीएम और एसपी ने वनटांगिया क्षेत्रों में स्थापित बूथों का किया निरीक्षण।

महाराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा तहसील निचलौल में वनटांगिया विद्यालयों में स्थापित विभिन्न क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण भौतिक सत्यापन किया और एसडीएम निचलौल से बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। एसडीएम निचलौल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में 01 बूथ है । जो क्रिटिकल श्रेणी में दर्ज है। बूथ पर कुल 952 मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा में 02 बूथ स्थापित हैं । और दोनो बूथों में कुल मतदाता 2258 हैं। इसके पश्चात दोनो अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय मुजा टोला, सोहगीबरवा और उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मुजा टोला में कुल 02 स्थापित बूथ हैं ।, जहां मतदाताओं की संख्या क्रमशः 786 और 1011 हैं, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा में 01 बूथ है, जिस पर कुल 883 मतदाता पंजीकृत हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि वनटांगियां क्षेत्र में स्थापित बूथों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एएमएफ को सुनिश्चित कराएं और पोलिंग पार्टियों के ठहरने की भी उपयुक्त व्यवस्था रखें। रूट प्लान और कम्युनिकेशन प्लान को भी ससमय तैयार कर लें। उन्होंने क्रिटिकल बूथों की निरंतर समीक्षा करने और अराजक व संदिग्ध तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथों सहित सामान्य बूथों के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार बूथों की समीक्षा करने और कमी मिलने पर उनको ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}