चारपहिया वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल एक की हालत गंभीर।
कोल्हुई । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सोनचिरैया के पास कोल्हुई बृजमनगंज रोड पर सोमवार शाम एक चारपहिया वाहन के चपेट में आने से दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को ग्राम सभा बडिहारी के पासी टोला निवासी संतराम उम्र 50 वर्ष और झिनकू 45 वर्ष मोटरसाइकिल से किसी काम से कोल्हुई आए थे । वापस जाते समय जैसे ही अपने गांव की तरफ मुड़े की विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा।
बताया जा रहा की संतराम उम्र 50 वर्ष की हालत गंभीर है
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई आनन्द गुप्ता ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल भेजा गया है परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।