क्रिटिकल बूथों का डीएम एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण ।

महाराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा तहसील फरेंदा स्थित विभिन्न क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले परसिया बुजुर्ग में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण भौतिक सत्यापन किया और एसडीएम फरेंदा से बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। एसडीएम फरेंदा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परसिया बुजुर्ग में कुल 02 बूथ स्थापित हैं और दोनो क्रिटिकल बूथ हैं। दोनो बूथों पर लगभग 1700 मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मथुरानागर में उच्च प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 06 बूथ स्थापित हैं और कुल मतदाता 6945 हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय के सघन आबादी और नगरीय क्षेत्र में होने के साथ–साथ मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आईटीआई पिपरा अमौनी का भी निरीक्षण किया, जहां पर दो कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स एरिया डॉमिनेशन हेतु आई हुई हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम फरेंदा को पैरामिलिट्री फोर्स के लिए आवश्यक इंतजाम करने और साफ–सफाई सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिक विद्युत कटौती की शिकायत मिलने पर एक्सईएन आनंदनगर को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हरपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथों को देखा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरपुर में कुल 02 बूथ हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 2015 है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों के पास ऊंचे भवन हैं । या आस–पास भवनों की संख्या अधिक हो, वहां पर रूफटॉप की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने क्रिटिकल बूथों की निरंतर समीक्षा करने और अराजक व संदिग्ध तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथों सहित सामान्य बूथों के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार बूथों की समीक्षा करने और कमी मिलने पर उनको ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।