आग के चपेट में आने से दो भैंसो, पांच बकरीयों और की मौत
नौतनवा । अज्ञात कारणों से गेहूं के डंठल में आग लगने के कारण नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम चौतरवा टोला कंचनपुर में उमेश मौर्या के मकान में आग के चपेट में आ गया जिससे दो भैंसो की मौत हो गई पीड़ित उमेश मौर्या ने बताया की आग इतनी तेज था की घर में रखा बिस्तर,कपड़ा,खाने के लिए रखा गया अनाज,साइकिल और बक्शे में रखा 5 हजार रूपए जलकर राख हो गया |बरवाकला गांव में आग ने एक ट्रैक्टर के ट्राली को भी अपने चपेट में ले लिया ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |साथ ही करमहवा गांव में लगभग दस मकान आग के चपेट में आने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीण आग को बुझाने में लगे रहे घंटो बाद आखिर कर आग पर काबू पा लिया गया तब मकानों ने रखा गया सामान जलकर राख हो चुका था राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया ।