अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से कराया मरम्मत ।
मिठौरा ।चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर में बृहस्पतिवार की रात अराजकतत्वों ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी, साथ ही बगल में स्थापित भगवान बुद्ध की नाक भी तोड़ डाली । शुक्रवार की सुबह बुद्ध विहार की सफाई के लिए गए गांव के लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी तो आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर में भगवान बुद्ध एवं डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। हर वर्ष बाबा साहब की जयंती और पुण्यतिथि पर स्थानीय लोग यहां समारोह करते हैं। ग्रामीण दीपक का कहना है कि बृहस्पतिवार की रात अराजकतत्वों ने इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने एसओ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात अराजकतत्वों ने प्रतिमा को तोड़ा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दोपहर बाद प्रतिमा की मरम्मत कराई गई। थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य, ग्राम प्रधान रमाकांत जायसवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेलवा काजी सरदार सहित ग्राम विकास अधिकारी साकेत पटेल ,उत्तम प्रसाद गौतम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।