महराजगंजउत्तर प्रदेश
सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ठप रहेगी बिजली ।
ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र के जर्जर पुराने पैनलों को बदलने का कार्य दिन 31 मार्च दिन रविवार को किया जाएगा। जिसमें सुबह आठ से शाम सात बजे तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी। सभी बिजली उपभोक्ता समय के अनुसार अपने घरों के जरूरतमंद कामो को कर ले । ताकि 12 घंटे के लिए कोई दिक्कत न हो।इस बाबत जेई सुनील कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में लगे 33 हजार के सभी पैनल जर्जर हो गए है। जिनको गोरखपुर डिविजन से आई टेक्नीशियन टीम द्वारा बदली जाएगी ।