महराजगंजउत्तर प्रदेश

सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ साप्ताहिक शिविर ।

मिठौरा ।राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन जीने की कला को सीखाने के साथ ही वह व्यक्ति के अंदर की ऊर्जा को भी निखारता है। जिसके माध्यम से हमारे मन मस्तिष्क में सेवा की भावना जागृत होती है। समाज में सबसे कठिन कोई कार्य है तो वह है सेवा इसके माध्यम से हम अपने अंदर की शक्ति को पहचानते हैं तथा समाज को अपना विशेष योगदान देते हैं। समाज में यदि आगे बढ़ना है तो सबसे बड़ा माध्यम सेवा है। उक्त बातें गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक  महराजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित वनग्राम बलुअहिया, टोला सोनाड़ी खास स्थित साप्ताहिक विशेष शिविर कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि सत्य के समान कोई तपस्या नहीं है। आप उद्यम के साथ कार्य करें मनोरथ के साथ नहीं। सहयोग की भावना जागृत करें जिससे आपका जीवन सफल होगा।विशिष्ट अतिथि वन ग्राम बलुआहिया सोनाड़ी खास के ग्रामप्रधान श्री रमेश साहनी ने कहा कि जब आप सेवा करेंगे तो आपके अंदर अहम भाव आता है और आपको कुंठा भी होती है। लेकिन इन सबको त्याग करके आप अपने सेवा भाव को गति प्रदान करें। यही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के बीच-बीच में स्वयंसेवकों ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति की जिसमें कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया वही पारंपरिक गीतो जैसे कजरी, फगुआ, चैता और मोटिवेशनल गीत के साथ कार्यक्रम को और भी जीवंत कर दिया। साथ ही अमृता एवं चंदा व उनकी टीम ने शिक्षा, दहेज, नशा मुक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग और स्वच्छता कार्यक्रम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक डॉ मनीषा  त्रिपाठी, कृष्ण कुमार प्रजापति, डॉ सरोज रंजन, श्री अजय राव ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसन्त नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समयबद्धता की शिक्षा देता है। समय पर किया गया प्रत्येक कार्य बेहतर होता है। आपके जीवन में यदि आप में समझ विकसित हो गई तो निश्चित ही आप शिखर पर होंगे और यदि वहीं आपमें समझ विकसित  नहीं होगी तो आप खाई में गिर जाएंगे। इसलिए यह कार्यक्रम आपको शिक्षा देता है धन्यवाद व आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वनग्राम बलुअहिया के प्रवेश कुमार, सुभाष, धर्मेंद्र राव, सुनील साहनी, राजकुमार, श्रीमती कुमारी एवं अन्य अभिभावकगण तथा सभी स्वयंसेवक- स्वयंसेविका उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}