महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

अतुल पटेल ने एम. बी. बी. एस में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का नाम ।

महराजगंज ‘ । लक्ष्मीपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा मुड़ली के राजपुर खुर्द गांव के निवासी अतुल पटेल पुत्र गोरखनाथ पटेल ने एम. बी. बी. एस. में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कहते हैं कि “होनहार वीरवान के होत चीकने पात “अर्थात् बच्चे के जन्म से ही पता चल जाता है कि बच्चा बडा होने पर कुछ लक्ष्य को हासिल कर सकता है कि नहीं। बच्चा जब विद्यालय में प्रवेश लेता है तो अपना लक्ष्य लेकर पढता है।
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि “उठो, जागो और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के पहले रुको मत ”
और अतुल पटेल ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करके क्षेत्र के लोगों को दिखा ही दिया। इनके पिता गोरखनाथ पटेल बडे परिश्रमी, सुशील, सज्जन और मृदुल स्वभाव के व्यक्ति हैं जो कि आज वर्तमान समय में जौनपुर जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इनके कर्मो के कारण ही आज इनका पुत्र अतुल पटेल ने एम. बी. बी. एस. में चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
. अतुल पटेल की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मुडली एवं गुरुकुल जूनियर हाईस्कूल नौतनवा में, हाईस्कूल लिटिल फ्लावर स्कूल राप्तीनगर गोरखपुर से तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा सनबीम इण्टमीडिएट कालेज वाराणसी से उत्तीर्ण किया है। अतुल पटेल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि उन लोगों के कुशल निर्देशन में अपनी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में बच्चे के पिता गोरखनाथ पटेल से पूछने पर बताया कि अतुल पटेल पहली बार में ही चयनित हो गया था जबकि वह इण्टर में अध्ययन कर रहा था लेकिन दूसरी बार में भी एम. बी. बी. एस. में चयनित हुआ और इसका प्रवेश बाराबंकी मेडिकल कालेज में हुआ है।
अतुल पटेल के एम. बी. बी. एस. में चयनित होने पर क्षेत्र के अरविन्द पटेल,विपिन पटेल, अवधेश पटेल, राजकुमार पटेल, रामनगीना पटेल, राकेश पटेल, रामसुमेर पटेल,विनय मिश्रा,अखिलेश पटेल ,राम मिलन शर्मा, बरगदवा अयोध्या के पवन कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार पाण्डेय,पत्रकार राधेश्याम पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, अमरनाथ चौधरी सहित क्षेत्र के बहुत से लोगों ने बधाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}