ताजिया निकालकर ताजियादारों ने दिखाया करतब,इमाम हुसैन के शहादत को किया याद

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।मुहर्रम के दिन पूरे तहसील क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में ताजियादारों ने ताजिया निकालकर इमाम हुसैन के शहादत को याद किया।इस दौरान जगह जगह जुलूस में करतब दिखाकर अपने कला का प्रदर्शन किया।इस दौरान हुए बारिश ने जुलूस में खलल डाला, लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर जुलूस निकाला गया।
जो देर शाम तक कर्बला पहुंचा जहां ताजियादारों ने ताजिया को दफन किया।इस दौरान जगह जगह मेले का आयोजन किया गया।क्षेत्र के सिवराज पूर ,सखवनिया खुर्द, बढ़या छापर, बगही टोला, धरनी छापर, भटवलिया, मटिहारवा, गंगोली, खान टोला, नूरीटोला, लगड़ी बाजार, जिगना, मतिहारवा, शिवपुर डीह, बैजनाथपुर,बंजारा पट्टी, शिवपुर बुजुर्गआदि गावों से भी मुहर्रम के दिन ताजिया निकालकर क्षेत्र के विभिन्न कर्बला में दफन किया गया।इस दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए थे।