राजकीय जिला पुस्तकालय सुदृढ़ीकार्यों का डीएम ने किया अवलोकन ।
महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा बुद्धवार को राजकीय जिला पुस्तकालय के सुदृढ़ीकार्यों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के वाचनालय और पुस्तक भंडार कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने सुदृढ़ींकरण कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि जनपद के विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए आधुनिक और सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त आदर्श पुस्तकालय जनपद में उपलब्ध हो सके।उन्होंने पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अतिरिक्त विभिन्न विषयों की किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीआईओएस अमरनाथ राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।