महराजगंजउत्तर प्रदेश

अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में गिरी , कोई हताहत नही।

ठूठीबारी ।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र गडौरा पुलिस चौकी के पास देर रात बरातियों को लेकर अर्टिगा कार से बाराती घर वापस ठूठीबारी आ रहे थे । जैसे ही गड़ौरा पुलिस चौकी के पहुंचते ही सामने से आ रही कार को पास देने के चक्कर मे अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी गड्ढे में गिर गई । कार में बैठे करीब चार लोगों ने अपनी हिम्मत बनाए रखते आनन फानन लोगो के सहारे कार से सुरक्षित होकर बाहर निकल गए । गनीमत रही कोई हताहत नही हुई । रात में हुई घटनाओं को देखने के लिए सुबह ग्रामीण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । जिसमे लोगों ने घटनाओं को देख चौक गए दहशत का माहौल बनी रही । दुर्घटना को टलता देख आस पास लोगो के परिजनों ने राहत की सांस ली । ग्रामीण सहित पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच उनके मौजूदगी में गड्ढे में गिरी कार को क्रेन के माध्यम से निकाली गई । कार मालिक ने बताया कि मेरा भतीजा महराजगंज से शादी से वापस देर रात दो बजे लगभग में घर आ रहा था । हल्की बारिश भी हो रही थी सामने से आ रही कार ने डिपर दिया जिसके उपरांत अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में जा गिरी कोई हताहत नही कार में बैठे लोग सुरक्षित होकर बाहर निकल गए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}