बाइक की चपेट में आने से बालिका की मौत

मिठौरा ।सिंदुरिया- झनझनपुर सड़क पर स्थित एक राइसमिल के करीब एक बाइक की चपेट में आने से तकरीबन आठ वर्षीय बच्ची सहजादी की मौके पर ही मौत हो गयी । वहीं बाइक सवार मौका देख वहां से फरार हो गया । घटना स्थल पर पहुंची सिंदुरिया पुलिस ने शव व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के हेतु महराजगंज भेज दिया । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार झनझनपुर निवासी शहादत का घर मुख्य सड़क से दक्षिण करीब सौ मीटर पर स्थित है । जहाँ से उसकी बिटिया सहजादी उम्र करीब 8 वर्ष सड़क के किनारे खड़ी थी । उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गयी । जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी । घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दिया । ऐसे में मौके पर पहुँचे परिजन शव देख विलाप करने लगे । सूचना मिलने पर वहां पहुंची सिंदुरिया पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में ले लिया । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेज दिया ।इस सम्बन्ध में सिंदुरिया थाने के थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक पुलिस के कब्जे में है । शव को पोस्टमार्टम के हेतु महराजगंज भेज दिया गया है। अभी तक बालिका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।