महराजगंजउत्तर प्रदेश

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन ।

मिठौरा ।सोमवार को विकास खंड मिठौरा के शिक्षकों ने दोपहर 3 बजे प्रांतीय नेतृत्व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के निर्देश के क्रम में मिठौरा अध्यक्ष विजय यादव तथा मंत्री चन्द्र भूषण पटेल के नेतृत्व में टैबलेट में शिक्षकों के निजी सिम और आईडी के प्रयोग के विरोध तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश के समर्थन में एक ज्ञापन महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा को दिया। मिठौरा ब्लॉक के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि टैबलेट में शिक्षकों के निजी सिम और आईडी के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाना अनुचित है ।शिक्षक कतई इसे स्वीकार नहीं करेंगे। ब्लॉक के मंत्री चन्द्र भूषण पटेल ने कहा कि सिम और आईडी शिक्षक का व्यक्तिगत है इसके लिए दबाव बनाना निजता का उल्लघंन है। विभाग सभी विद्यालयों में सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए। अगर शिक्षकों को परेशान किया गया तो शिक्षक इसका सांगठनिक रूप से एकजुट होकर जबाव देंगे।
इस अवसर पर संरक्षक हिसामुद्दीन अंसारी कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल कृष्ण वीर दिवाकर द्विवेदी राजेश निषाद योगेंद्र यादव सरताज अहमद अनुराग मिश्रा यतेंद्र पटेल दीपक पटेल सुमन प्रीति आकांक्षा मिश्रा रीमा सिंह सुनीता खरवार सर्वेश शर्मा मृत्युंजय लाल फरेंद्र भारती राजकुमार यादव चंदन सिंह धीरज सिंह कमलेश देवेंद्र प्रताप सिंह दीपक पटेल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}