नीलगाय के हमले से दो घायल ।
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बाधां व शिकारगढ़ में मंगलवार देर शाम एक नर नीलगाय के हमले से एक महिला एक पुरुष घायल हो गए।जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बाधा निवासिनी बिंद्रावती देवी अपने खेत में सरसों निकलवा रही थी। कि अचानक न नीलगाय दौड़ते हुए आकर हमला बोल दिया। जिससे बिंद्रावती उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। वही महिला पर हमला देख स्थानी लोगों ने दौड़कर उसकी जान बचाई। नीलगाय वहां से भागते हुए जैसे ही शिकारगढ़ की तरफ पहुंचा । कि शिकारगढ़ प्रधान के साथ प्रदीप उम्र 35 ग्राम सोनचिरैया टोला सिवलहवा फसल सर्वेक्षण कर रहे थे । पर हमला बोल दिया। जिससे प्रदीप भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर नीलगाय को भगाया और दोनों घायलों को आनन फानन में स्थानीय एक अस्पताल मे भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया।
इस संबंध में ग्रामीणो ने बताया कि नर नीलगाय के हमले से एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए हैं। जिनकी हालत गंभीर है।