मिठौरा । सिन्दुरिया स्थानीय थाना परिसर में रविवार को सिन्दुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में ड्रोन संचालकों के साथ बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान थानाध्यक्ष सिन्दुरिया श्री सिंह ने ड्रोन संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना परमिशन के कोई भी ड्रोन संचालक रात्रि के समय में ड्रोन का संचालन नहीं करेगा। उन्होंने थाना क्षेत्र में ड्रोन संचालित करने वाले 16 ड्रोन संचालकों के कंट्रोलर को थाने में जमा भी करवा दिया और ड्रोन संचालकों से कहा कि आप लोग क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिस भी ड्रोन संचालक को शादी विवाह के मौके पर ड्रोन की जरूरत होगी, वह शादी विवाह का बुक किया हुआ पर्ची दिखाकर ड्रोन कंट्रोलर ले जा सकता है। इसी क्रम में चौक थाना परिसर में रविवार को चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में ड्रोन संचालकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में ड्रोन संचालकों को बिना परमिशन के ड्रोन संचालन न करने का सुझाव दिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष चौक श्री गुप्ता ने ड्रोन संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना परमिशन के कोई भी ड्रोन संचालक रात्रि के समय में ड्रोन का संचालन नहीं करेगा। उन्होंने थाना क्षेत्र में ड्रोन संचालित करने वाले 15 ड्रोन संचालकों के कंट्रोलर को थाने में जमा भी करवा दिया और ड्रोन संचालकों से कहा कि आप लोग क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करें। साथ ही ड्रोन और चोर की अफवाह को दूर करने में पुलिस की मदद करें। इसके बाद उन्होंने थाने पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक किया और आगामी दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर मूर्तियों की सुरक्षा और चोर एवं ड्रोन की अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ मिशन शक्ति को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
