महराजगंजउत्तर प्रदेश
ट्रेन के चपेट में आने से रूद्रपुर शिवनाथ के युवक की जयपुर में मृत्यु ।

कोल्हुई । थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ निवासी सूरज जयसवाल की ट्रेन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई।शव पहुचने के बाद पूरे गांव मातम छा गया।वही स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।रूद्रपुर शिवनाथ निवासी राजेश जायसवाल के अनुसार जयपुर में अपने बेटे के साथ बीस वर्षो से सिलाई का काम कर रहे थे।गुरूवार को दोपहर उनका पुत्र राजेश काम से छुटने के बाद सागानेर अपने कमरे पर जा रहा था।रास्ते में रेल ट्रैक पार करते समय जयपुर मुम्बई सुपरफास्ट ट्रेन के चपेट में आ गया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना गांव पर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।इस घटना पर हर कोई स्तब्ध है।इस घटना से पूरे गांव दुखित है।वहीं स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जयपुर से विधिक कार्रवाई चल रही है।