ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण ।

महराजगंज । आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल शुचितापूर्ण ढंग से संपादित कराये जाने हेतु एफएलसी ओके मशीनों का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया गया।
ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को आज विभिन्न राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा एफएलसी ओके मशीनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर पुनः सील करने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। सभी प्रतिनिधियों ने निरीक्षण के उपरांत संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा स्वयं उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय ने मशीनो के सुरक्षित परिवहन और उनके रखरखाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु ईवीएम प्रभारी एक्सईएन जल निगम को जरूरी निर्देश दिया। कहा कि ईवीएम मशीनों के संदर्भ में राजनीतिक दलों के साथ संवाद बनाए रखें। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी सहयोग का अनुरोध किया। ईवीएम प्रभारी और एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन ने बताया कि चुनाव के लिए उपयोग हेतु आरक्षित एफएलसी ओके मशीन के तहत 3118 बीयू, सीयू 2502 और वीवीपैट मशीनों की संख्या 2716 है। जबकि ट्रेनिग और जनजागरूकता हेतु क्रमशः 209 बीयू, सीयू और विविपैट आरक्षित रखे गए हैं। राजनीतिक दलों को ईवीएम मशीनों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया गया है।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय प्रकाश, भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।