कुशीनगरउत्तर प्रदेश

207 मरीजों की हुई जांच। * मोतियाबिंद आपरेशन हेतु 59 मरीज हुए चिन्हित।

कुशीनगर ।अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं राज आई हॉस्पिटल, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जूनियर हाई स्कूल, सिरसिया (बाबा साहेब आप्टे नगर) के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 207 मरीजों की जांच हुई। उनमें 59 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन नि:शुल्क रुप से राज आई हॉस्पिटल, गोरखपुर में कराया जाएगा साथ ही मरीजों को वाहन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी ।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों के आंखों का नि:शुल्क इलाज व चिन्हित मरीजों के ऑपरेशन में रोटरी की पूरी टीम हर संभव मदद करती रहेगी। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, डॉ सुनील सिंह, राजाराम जायसवाल, सरवरे आलम (छोटे), लतीफ अंसारी एवं आदिल खान उपस्थित रहे।
नेत्र जांच टीम में डॉ रेहान खान, डॉ ऋषि मौर्य, अंकित दूबे, हर्ष त्रिपाठी, शमशाद, श्री रामजानकी सेवा समिति के व्यास दूबे, व्यवस्थापक डॉ. संजय कुमार सिंह, लप्पू दुबे, मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश पटेल, राधेश्याम यादव, आदर्श प्रताप सिंह, रामध्यान यादव, श्रवण वर्मा, रामकृपाल, अनिल, चंद्र प्रकाश, उमेश दुबे ने शिविर में सहयोगी भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}