महराजगंजउत्तर प्रदेश

हरपुर कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ।

मनोज कुमार पटेल की रिपोर्ट

मिठौरा ।, ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय , गिरधारी गुप्ता, एनडी बाबा एवं कन्हैया गुप्ता रहे। मंच संचालन बिरजू चौधरी रोजगार सेवक ने किया।
मुख्य अतिथि रविकांत पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया और स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविकांत पटेल ने कहा कि आजादी के 66 वर्षों के बाद माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार जब बनी तो आजादी का खाका तैयार किया । मोदी जी का नारा सबका साथ, सबका विकास, महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समाज के सबसे निचली तबके के लोगों का विकास हो यह लक्ष्य है। 2013 के पहले भारत देश की दशा और दिशा कैसी थी यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। 2013 के पहले देश की माताएं एवं बहने चूल्हे पर खाना बनाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई फ्री में उज्जवला गैस कनेक्शन, गांव गांव, घर-घर बिजली का सपना साकार हो पाया है।और आगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले किसानों के हित के लिए किसान क्रेडिट कार्ड नामक योजना चलाई जिससे किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार से सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री ने 126 जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन इस समय देश में हो रहा है। जन धन योजना के तहत गरीब से गरीब लोगों का बैंकों में खाता खुलवाया और सरकारी लाभ से उन्हें लाभान्वित किया। मात्र 9 वर्षों में भारत के हर राज्य में प्रत्येक गांव में बिजली के कनेक्शन को घर-घर पहुंचाया, फ्री में राशन आज भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ना कोई ऊंचा न कोई नीचा है । समाज का सभी वर्ग एक समान है ।आगे फिर उन्होंने ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान है। राजनीति में पहले महिलाएं ग्राम पंचायत स्तरों तक ही सीमित रहा करती थी लेकिन अब देश के सर्वोच्च पदों पर महिलाये आसीन हैं और बहुत जल्दी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं को 33% का आरक्षण देने का खाका तैयार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो सभी जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश गुप्ता, अजय सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, सागर उपाध्याय, अंगद भारती, राहुल खरवार, विनोद उपाध्याय, मोहन गोंड, प्रहलाद पटेल, बेचू प्रसाद पटेल आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}