सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई भावभीनी विदाई ।
मिठौरा ।विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदौर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदौर कंपोजिट में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक कृष्ण प्रसाद के विदाई समारोह का बुधवार को आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा,अंग वस्त्र, डायरी, कलम आदि भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई ।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अलख निरंजन सहायक प्रशासनिक अधिकारी एलआईसी ने कहा कि शिक्षक सही मायने में कभी सेवानिवृत्त नहीं होता । वह जीवन पर्यन्त समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है । मुख्य अतिथि बीईओ मिठौरा शिवकुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है । किन्तु शिक्षक जीवन पर्यन्त समाज में ज्ञान रूपी प्रकाश पुंज बिखेरता रहता है ।
इस कार्यक्रम में डॉ. अर्जुन , रामदुलारे, डॉ. दीप नरायन,विनोद कुमार,सतीश गोयल,लक्ष्मी प्रसाद, प्रेमचन्द, नागेन्द्र प्रसाद,राजीव,मदन,महेश,पूर्णमासी,बैजनाथ,धर्मवीर,सुनीता चतुर्वेदी, महेश वर्मा,प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे ।