जौनपुरउत्तर प्रदेश
शाहगंज के पत्रकार रवि वर्मा का निधन,

जौनपुर। लम्बी बीमारी के चलते पत्रकार रविशंकर वर्मा 47 वर्ष का रविवार की भोर में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दोपहर में उनका अंतिम संस्कार नगर रामघाट पर किया गया। को दो बेटी व एक बेटा है। पत्रकार परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।शाहगंज कस्बे के पुरानीबाजार मोहल्ले के ओमशांति गली के निवासी रविशंकर वर्मा अपने एक सप्ताहिक अखबार और न्यूज वेब साइट का संचालन करते थे। करीब पांच वर्ष पूर्व एक गम्भीर बीमारी के चपेट में आ गये थे उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। गम्भीर बीमारी के बावजूद रविशंकर वर्मा निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहे। रविवार की भोर में उनका निधन हो गया। उनकी दो बेटियां एक इण्टर में तथा दूसरी हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही तथा पुत्र उम्र मात्र नौ वर्ष है।