महराजगंजउत्तर प्रदेश

विश्व कैंसर दिवस पर रोटरी क्लब निकाली जागरूकता रैली ।

महराजगंज। सदर में रविवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारी द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर साइकिल रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। साइकिल रैली को रोटरी क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली नगर सक्सेना चौराहे से होते हुए जिला उद्योग चौराहा होते हुए शिवरहा नहर की पटरी होते हुए आजाद नगर में स्थित एक्सेल एकेडमी विद्यालय पर रैली का समापन किया गया। साइकिल शैली के सफल संचालन के लिए सदर इंस्पेक्टर आनंद गुप्ता द्वारा यातायात मैं कोई दिक्कत ना हो उसकी अगुवाई करते रहे। एक्सेल एकेडमी के प्रबंधक श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारी को बुके व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत सेंट जोसेफ स्कूल इस्लामिया स्कूल और एक्सेल एकेडमी के बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि नशा मुक्ति से नाता तोड़कर स्वस्थ जीवन से लोगों को नाता जोड़ना चाहिए। विश्व कैंसर दिवस मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी की आज के परिवेश में युवा वर्ग नशा मुक्ति की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं जिसे रोकने की जरूरत हम सभी को है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीजे थॉमस व सचिव डॉक्टर कृष्णा साहनी ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी क्लब समाज में होने वाले सभी सामाजिक कार्यों में वर्षा का हिस्सा ले रही है उसी क्रम में आज रोटरी क्लब के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिए साथ ही साथ एक्सेल एकेडमी इस्लामिया स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों द्वारा भी स्लोगन लिखो तपती लेकर साइकिल रैली में भाग लिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सचिव अब्दुल्ला खान डॉक्टर जैनुलाब्दीन हरिकेश बहादुर सिंह विजय सिंह संत सुरेश कश्यप पंकज मौर्या मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता दशरथ गुप्ता डॉक्टर डीके साहनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}