उत्तर प्रदेशमहराजगंज
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 91 जोड़े की शादी हुई सम्पन्न ।

महराजगंज । नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर मे शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 91 जोड़ो का शादी सम्पन्न हुआ। जिसमें नौतनवा ब्लाक के 57 जोड़े तथा लक्ष्मीपुर ब्लाक के 28 जोड़े नगर पंचायत सोनौली के 2 जोड़े नगर पालिका परिषद नौतनवा के 4 जोड़ो की शादी सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि हरिकेश चन्द्र पाठक ने इस मौके पर वर वधुओ को आशीर्वाद दिया ।इस मौके पर उपस्थित एडीपीयारो लक्ष्मीपुर खन्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा जॉइंट बिडियो
विजय मिश्रा, नौतनवा विकास खन्ड अधिकारी चन्द्र प्रकाश मिश्रा सहित्य हजारो की संख्या मे वर वधुओ को आर्शीवाद दिया ।