मीटर चेक करने के दौरान हुआ दुर्घटना, बिजली के चपेट में आने से लाइनमैन का फटा सिर, मचा हड़कंप

घुघली ।स्थानीय नगर में गुरुवार को मीटर चेक करते समय बड़ा दुर्घटना हो गया। एक लाइनमैन के शरीर में करंट उतर आया और उसको तेज झटका लगा जिससे वो जाकर सीमेंट के पोल में टकरा गया। इस दुर्घटना में लाइनमैन का सिर फट गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। साथ में आए बिजलिकर्मी उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है की जिस समय यह दुर्घटना हुआ उस समय अचानक से ट्रांसफार्मर में पावर हाउस से बिजली सप्लाई दे दी गई थी ।घुघली नगर के बैकुंठी धाम रोड पर गुरुवार दोपहर में करीब 12 बजे मीटर चेकिंग बिजली कर्मचारी कर रहे थे। उसी दौरान एक घर में मीटर चेक करते लाइनमैन राजेश प्रजापति के शरीर में बिजली का करंट उतर गया। जहां तेज झटका लगने के बाद पांच फीट दूर जाकर सीमेंट के पोल में टकरा गया। इस दुर्घटना में लाइन घायल हो गया और उसका सिर फट गया। साथ में आए बिजलीकर्मियों ने उसका इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद घुघली नगर में करीब 5 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही है। इस मामले में विद्युत उपखंड घुघली के जेई सुनील यादव ने बताया की मीटर चेकिंग और बिजली बकाया के भुगतान का अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर के बैकुंठी धाम रोड पर एक लाइनमैन मीटर चेक करने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया। उसका इलाज करा दिया गया है वो ठीक है।
मनोहर सिंह की रिपोर्ट