महराजगंजउत्तर प्रदेश
मारने पीटने के आरोप में एक महिला सहित तीन पर केस दर्ज ।
मिठौरा ।सिन्दुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा परसामीर निवासी राधे चौहान पुत्र नगेसर चौहान ने खिड़की खोलने को लेकर अपने ही बेटे पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है ।
राधे ने बताया कि 19 फरवरी को सुबह समय करीब 7 बजे हमारे बेटे बेचई के जमीन में हमारा छोटा बेटा संजय पुत्र राधे चौहान ने उनके जमीन में खिड़की खोल रहा था इसी वाद विवाद को लेकर राहुल पुत्र संजय, मासुम पुत्र संजय, गीता देवी पत्नी- संजय, ने मिलकर हमको तथा हमारे पतोह शारदा देवी को लात व मुका से मारा पीटा है। तथा दोनों को चोटे आयी है। तथा भदी- भदी गाली भी दिया है। और जान से मारने का धमकी भी दिया है।
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
