मानक विहीन स्पीड ब्रेकर से आए दिन हो रही दुर्घटना

नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत पेड़ारी चौराहे के समीप बने मानक विहीन स्पीड ब्रेकर की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिम्मेदार सुधि नहीं ले रहे है।
ठूठीबारी नौतनवा मार्ग पर पेडारी चौराहे के समीप मानक विहीन स्पीड ब्रेकर बनाया गया है यह स्पीड ब्रेकर आए दिन हादसे की वजह बन रहा हैं। मुख्य सड़क मार्ग पर बने मानक विहीन स्पीड ब्रेकर हटाए जाने को लेकर संबंधित से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ माह पूर्व सामान्य से अधिक ऊंचाई के बनाए गए ब्रेकर के पास सफेद पट्टी भी नहीं लगाई गई है जिसकी वजह से कोहरे के कारण यहां आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बुधवार की सुबह घर लौटते समय पेड़ारी चौराहे पर लगे ऊंचे ब्रेकर होने के कारण बाइक से सरोज शर्मा निवासिनी ग्राम पंचायत चकदह टोला बेलहिया गिरकर घायल हो गई। जिन्हे लोगो की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि यह इकलौता हादसा नहीं है, स्पीड ब्रेकर की वजह से इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे हैं।