महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में बच्चो को खिलाया गया अल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाया गया।
बृजमनगंज ।शनिवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक फरवरी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला महाराजगंज के तहत कक्षा 9, 10, 11 और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया गया। इसके साथ ही स्लोगन दोहराया गया । ‘ पेट के कीड़ों से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा ‘ । इस अवसर पर छात्रों को प्रधानाचार्य ने संदेश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार लोगो को स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करती है । जिनमे स्वास्थ्य जांच, उनका निराकरण, फोलिक एसिड के कैप्सूल दिलाना उसी तरह पेट में कीड़े न पड़े उसके लिए अल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया जा रहा है। आप सभी छात्र छात्राएं जिन्हे अन्य कोई दवा नही चल रही है । वो सभी लोग इस दवा को खा सकते हैं। प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार दवा खिलाने की शुरुआत संस्कृत प्रवक्ता अभिलाषा आर्या एवं डा विजयश्री मल्ल द्वारा छात्राएं प्रिया साहनी और पूनम साहनी को खिलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक गोपाल, सत्यप्रकाश, शाकुंत पांडे, संजय, शिवेंद्र, सत्येंद्र, रविशंकर, सुखपाल, श्रीचंद, परशुराम आदि कर्मचारी आशा, संगम, अजय, रामबेलास आदि समेत हजारों छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।