फरेन्दा में शोरूम का उद्घाटन करते पूर्व नगर अध्यक्ष – राजेश जायसवाल ।

महराजगंज । फरेंदा के बबुनी कॉम्प्लेक्स में पीटर इंग्लैंड के भव्य शोरूम का उद्घाटन राजेश जायसवाल नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि फरेंदा के लिए व्यापारिक तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है । की लोगो को अब ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए किसी दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने पीटर इंग्लैंड शो रूम के फ्रेंचाइजी माही को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके अलावा समस्त स्टाफ और उपस्थित सभी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पीटर इंग्लैंड द्वारा खरीदारी को रोमांचक बनाने के लिए, हमने 500 – रुपये का बिना शर्त वाउचर जोड़ा है, जो पहले 100 ग्राहकों के लिए 04 फ़रवरी को मान्य होगा। साथ ही अन्य ऑफर भी उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल, सत्यजीत द्विवेदी, आशीष जायसवाल, रामानंद, शुभम अग्रवाल, शुभम त्रिपाठी, कृष्ण कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, शेषमन सहनी, आशीष मिश्रा, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे।