पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण ही एक उपाय है– हर्ष

घुघली । के.टी. स्कूल आफ मैथ एंड साइंस के उपप्रबंधक हर्ष उपाध्याय द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का कार्य हरखा प्यास में किया गया है । वृक्षारोपण के उपरांत वर्षों के देख रेख की जिम्मेदारी मुक्तिनाथ पांडेय गांव के बडे किसान व समाजसेवी ने अपने जिम्में लिया ,इस अवसर पर विद्यालय के ऊप प्रबंधक हर्ष उपाध्याय ने बताया देश में बढ़ाते हुए पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण ही एक उपाय है । इसके लिए विद्यालय हर बच्चे से एक वृक्ष लगाने के पुनीत कार्य को करने के लिए प्रयासरत हैं । इस कार्यक्रम में हर साल प्रत्येक बच्चे एक वृक्ष लगाएंगे जिससे भारत का प्रदूषण स्तर काम रहेगा ,विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर प्रजापति ने बताया कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है । अतः वृक्ष लगाना एक पुनीत कार्य है ,उपप्रधान वी.पी.त्रिपाठी ने भी वृक्षारोपण पर जोर दिया है । समस्त कार्यक्रम को जीवविज्ञान विभाग के एच.ओ.डी. राकेश कुमार एवं शैलेन्द्र सिंह ने संचालित किया । इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र छात्रा अपने घर से वृक्षारोपण के महत्व पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर लाइन तथा अपने हाथों से वृक्षारोपण किया इसमें मुख्य रूप से कक्षा 8 कक्षा 8 कुणाल, प्रांसी,प्रिन्स, अमित, हंसराज विराट, प्रिया, आदित्य, सक्षम, आयुष,अनुराग, हिमांशु, सत्यम मीनाक्षी, उत्कर्ष, खुशी सहित सभी ने वृक्षारोपण करते हुए भविष्य में वृक्ष लगाने के लिए संकल्प लिए l