डीएम ने की व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में स्वीकृत आवेदनों में ऋण वितरण को जल्द से जल्द कराने हेतु एलडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु महिला आवेदकों ई–रिक्शा हेतु ऋण वितरण की जानकारी ली। डीसी उद्योग ने बताया कि विभिन्न बैंकों में कुल 28 आवेदन प्रेषित किए गए हैं । जिसमे 19 आवेदन स्वीकृत हो जाए हैं और 05 में ऋण वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने स्वीकृत आवेदनों में तत्काल ऋण वितरण कराने और लंबित आवेदनों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के ससमय निस्तारण हेतु डीसी उद्योग को निर्देशित किया। कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, दोनो योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । और इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसलिए बैंक इन योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर करने हेतु ऋण वितरण में सहयोग करें।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भौतिक लक्ष्य 68 के सापेक्ष 262 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं ।, जिनमें बैंकों द्वारा 158 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, जबकि 108 को ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष 279 आवेदन विभाग द्वारा प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग–अलग बैंकों द्वारा 154 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए, 93 में ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने ओडीओपी, निवेश मित्र, प्लेज्ड योजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने उद्यमियों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों द्वारा मांस की दुकानों के अव्यवस्थित संचालन का मुद्दा उठाया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा व अभिहित अधिकारी को मांस की दुकानों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका बाजारों के सुंदरीकरण हेतु व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए नगर बाजार में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निर्धारित रंग–संयोजन के अनुरूप रंगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर बाजार का सुंदरीकरण जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें सभी व्यापारी अपना सहयोग प्रदान करें। इस संदर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी को आदेश जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने ईओ सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त राज्य कर आर.पी. चौरसिया, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अविनाश पांडेय सहित व्यापार मंडल व उद्योग मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।