डीएम ने दिलाई पंच-प्रण का शपथ ।

महराजगंज। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में मनाए जा रहे माटी वंदनोत्सव कार्यक्रम “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत पूरे जनपद में पंच-प्रण शपथ का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक कार्यालयों, विद्यालयों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर एकत्रित होकर लोगों को विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना को लेकर शपथ दिलाई गयी।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच-प्रण शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है। कि हम अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी और मेरी माटी, मेरा देश अभियान को व्यापक जनभागीदारी के साथ चलाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम तहसीलदार ईओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।