लेखा के आडिटर के खिलाफ शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।जिला मुख्यालय स्थित बीएसए ऑफिस के वित्त एवं लेखाधिकारी के ऑडिटर खिलाफ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के बैनर तले शिक्षकों ने भ्रष्टाचार सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ शिक्षकों ने विभिन्न मांग सहित अपना पत्र बीएसए को दिया।
शिक्षकों ने बीएसए को दिए ज्ञापन में बताया कि विक्रम लेखाधिकारी कार्यालय में कार्यरत ऑडिटर बृजेश सदानंद के क्रियाकलापों से पूरे जनपद के शिक्षक पीड़ित है। इसके अलावा 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित लगभग 200 शिक्षकों को 2 वर्ष से ऊपर हो जाने के बाद भी लेखा कार्यालय की लेटलतीफी से शिक्षकों का एचआरए नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा पडरौना ब्लॉक के 17140 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में प्रत्येक वित्तीय वर्ष के बाद जीपीएफ आच्छादित शिक्षकों को लेखा पर्ची जारी किया जाता है लेकिन कुशीनगर जनपद में आज तक लेखा पर्ची जारी नहीं हुआ। बीएसए ने ज्ञापन को संज्ञान लेते हुए तत्काल वित्त एवं लेखाधिकारी को बुलाकर एवं पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने का निर्देश दिया है। शिक्षकों का कहना है जब तक वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।इस दौरान जिलाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ राजेंद्र सिंह, छेदी प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा ,कुंजेस्वर सिंह, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, डॉ व्यास सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, सुनील दुबे, अमरदीप शुक्ला, राकेश पांडे, राकेश यादव, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।