मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने हेतु डीएम ने की ब्लॉगर और यू ट्यूबर से वार्ता।

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने हेतु कलेक्ट्रेट ऑफिस में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, ब्लॉगर और यू ट्यूबर से वार्ता की।जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स से बात करते हुए कहा कि 2024 के आम चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। युवाओं के बीच सोशल मीडिया की पहुंच काफी व्यापक है। इसलिए आपलोग अपने–अपने प्लेटफार्म के माध्यम से युवाओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को अभी से जागरूक करें। उन्होंने लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के संदेशों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। लेकिन जागरूकता के आभाव में अनेक लोग अब भी योजना के लाभ से वंचित हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे लोगों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा सकता है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया एक बेहद क्रांतिकारी सूचना माध्यम के रूप में उभरा है। इसलिए इसका जनहित में सकारात्मक उपयोग करें और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव करने में प्रशासन का सहयोग करें।