महराजगंजउत्तर प्रदेश

चार फरवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 4 फरवरी 2024 को प्रस्तावित वृहद रोजगार मेले में जनपद के युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई।जिलाधिकारी ने एआरटीओ को इच्छुक आवेदकों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और ओडीओपी लाभार्थियों सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों प्रशिक्षुओं हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्धारित समय पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों से वृहद रोजगार मेले का प्रचार–प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के प्रयास से रोजगार के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। इसलिए सभी विभाग परस्पर समन्वय के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को रोजगार मेले में भेजें । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माधोनगर, महराजगंज ने बताया कि चार फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होगे। रोजगार मेले में 10 वी पास, 12 वी पास, आई०टी०आई०, डिप्लोमा के साथ-साथ स्नातक व परास्नातक अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने हेतु 150 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिसमें 15,000 से अधिक रिक्तियों पर प्रतिभागियों का चयन किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों के साथ चार फरवरी को प्रातः 08:00 बजे मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}