केएमसी के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन का आयोजन ।

महराजगंज । केएमसी के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर मेडिकल कालेज ने स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जो नव्या इंडिया फाउंडेशन के द्वारा प्रायोजित किया गया ।जिसमें सभी वर्ग के लगभग 950 प्रतिभागी शामिल रहे ।स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने हरी झंडी व मशाल जलाकर किया ,शुभारंभ होते ही प्रथम ग्रुप पंद्रह से पच्चीस वर्ष आयु वर्ग के 500 प्रतिभागी दौड़ लगाये जिसमें गोलू प्रथम,सतीश द्वितीय,निषाद तृतीय रहे फिर महिला वर्ग की 300 प्रतिभागी दौड़ लगाये जिसमें प्रथम ख़ुशबू द्वितीय चाँदनी तृतीय निरमा विजेता रहे।उसके बाद 24 साल से ऊपर आयु वर्ग के पुरुष में 350 लोग शामिल रहे जिसमें प्रथम सदानंद द्वितीय रंजन तृतीय रवि किशन रहे ।इसके अलावा सभी प्रतिभागियों ने पूरी दूरी पूर्ण की । मैराथन केएमसी चौक से सक्सेना चौक व सक्सेना चौक से केएमसी चौक तक कुल 12 किमी तक रहा । इस दूरी में छ मेडिकल बूथ बनाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार बॉक्स ,पानी आदि का व्यवस्था किया गया था ।कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखने भर कर था तो वही युवतियों ने अधिक संख्या में भाग लेकर महिला शक्ति का प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है इस मैराथन के माध्यम से सर्व स्वास्थ्य रक्षणम का संदेश जनहित में एक क्रांति है उन्होंने सभी प्रतिभागी धावकों को शुभकामनाएँ भी दी ।इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संयोजक डा भानुप्रिया व डा धनंजय ने कहा की फिट रहने को लेकर इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है व इसकी श्रृंखला बनाई जाएगी । मेडिकल कालेज के सीईओ डा एसएम रफ़ीक ने कहा की मेडिकल कालेज के वजह से अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हमारा प्रथम उद्देश्य है ।वित्त अधिकारी जीतू मेघवाल ने कहा जो विजेता धावक है उन्हें जनपद व राज्य स्तर पर भी पुरस्कृत भी कराया जायेगा जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । कार्यक्रम के प्रायोजक नव्या इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि फाउंडेशन जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य परियोजनाओं पर गत दो वर्षों से कार्य कर रही है जनपद के बँनटंगिया गाँव में भी स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम चला रही है ,इस केएमसी मैराथन के माध्यम से फाउंडेशन जन स्वास्थ्य व आरोग्य का स्तर में सुधार लाना चाहती है जब तक स्वयं सभी व्यक्ति रोगो के प्रति जागरूक नहीं होगा ,बचाव नहीं करेगा तब तक पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती साथ ही स्वास्थ्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी कम होगी ।फाउंडेशन जनपद के समस्त ग्रामों में चरण बद्ध जनजागरूकता मैराथन ,स्वास्थ्य शिविर ,जागरूकता रैली आदि करने का लक्ष्य है ।कार्यक्रम में दिनेश कुशवाहा,सिस्टर डायना ,सरिथा,गुल्फ्सा,नीलू, सोनी कश्यप,मरियम ,रेणु ,अनुराग,अभिषेक ,मजबुद्दीन,अशोक ,धीरेंद्र ,समेत अस्पताल के कर्मचारी व नर्सिंग कालेज के शिक्षक ने कार्यक्रम के सफल बनाने में सहयोग किया ।