किसान समृद्धि योजना एवं मतदाता जागरूकता अभियान झामट में संपन्न
पुरन्दरपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों कर्तव्य एवं कौशलम् जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन का भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनता इंटर कॉलेजपुरन्दरपुर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत कक्षा 12 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित आगंतुकों का स्वागत कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया।
प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में किसान समृद्धि योजना एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इन्होंने बताया कि राष्ट्र सेवा के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है और ऊर्जा के लिए भोजन की आवश्यकता पड़ती है औरभोजन हमें हमारे देश के कृषक समाज ही देते हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश है अतः किसी को उन्नत बनाने हेतु किसान समृद्धि योजना के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से कृषि को विकसित किया जा रहा है।प्रधानाचार्य ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी वयस्क मतदाताओं का सत प्रतिशत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। समापन शिविर के अवसर पर स्वयंसेवियो के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा समाज में बाल विवाह, दहेज प्रथा, पर्यावरण प्रदूषण आदि से संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक करने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। समापन शिविर के अवसर पर स्वयंसेवियों ने भोजन पका कर उपस्थित आगंतुकों को खिलाया।शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल पासवान ने किया। कार्यक्रम में जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर के प्रवक्ता श्री सूरज कुमार शुक्ला श्री दीनदयाल चौधरी श्री पुरुषोत्तम सिंह श्री प्रकाश यादव आनंद सिंह अभिषेक बाजपेई और प्राथमिक विद्यालय जामत के समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम सभा झामट के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।