महराजगंजउत्तर प्रदेश
कलश यात्रा व् मन्त्रोउच्चारण के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ ।

कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मैनहवा के टोला बनरही में पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा व् बैदिक मन्त्रोउच्चारण के साथ शुभारम्भ हुआ । ग्राम सभा बनरही में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के महिला ,पुरुष व् बालिकाओं ने हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया । पांच दिवशीय महायज्ञ व् प्रज्ञा पुराण कथा के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से आये कथा वाचक के साथ कोल्हुई व् बहादुरी क्षेत्र की टोली भी उपस्थित रही । समाज को धर्म और अहिंसा के मार्ग पर ले जाकर सर्वसमाज में बिधाबिस्तार करना ही इस महायज्ञ का उदेश्य है ।कलस यात्रा में उमाशंकर चौरसिया,संदीप शर्मा,संजय श्रीवास्तव,राधेश्याम ,शिव प्रसाद चौरसिया,रमेश मौर्या, मुंद्रिका प्रसादव समस्त ग्रामवासियो का बिशेस योगदान रहा ।
सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट