आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ का बैठक संपन्न ।

मिठौरा ।मंगलवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन संघ द्वारा मिठौरा ब्लाक प्रांगण हाल में जिला संरक्षक सत्येन्द्र पटेल के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित रहीं। ब्लाक अध्यक्ष सीता गुप्ता ने कहा कि आप सभी बहने इमानदारी से अपना काम करें और संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करें। जिला संरक्षक सत्येन्द्र पटेल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और प्रदेशों में 13 हजार तक मानदेय मिलता है लेकिन उत्तर प्रदेश में मात्र 6000 मानदेय मिलता है ।और अनेक बिभागो से काम लिया जाता है। महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय से जीवन यापन करने में दिक्कत आ रही है। केन्द्र सरकार से बजट से बहुत उम्मीद थीं कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाएगी लेकिन सरकार बजट में कुछ नहीं दिया। इसका जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में जबाब दिया जाएगा। आप लोग संगठन को मजबूत बनाएं। बैठक में इस अवसर पर बिन्दु, निर्मला, उर्मिला, संगीता, रिना पटेल, अमरावती, शीला, उमा, शुशिला, रिता आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहीं।