अधूरे प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराएं सचिव- बीडीओ
मिठौरा ।खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने मिठौरा ब्लाक सभागार में बुधवार को ग्राम विकास अधिकारियों एवं तकनीकी सहायक के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा किया। इस दौरान अधूरे प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अन्य अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के गांवों के प्रधानमंत्री आवास के जिन लाभार्थियों का पूर्ण नहीं है, उनको शीघ्र ही पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराएं। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता बरतें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एपीओ शिवेन्द्र प्रताप सूर्यवंशी, सहायक विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र कन्नौजिया, विशाल वर्मा, राजन गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, अमरेन्द्र पटेल, शेषमणि पटेल, प्रदीप सिंह, चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे।