फर्स्ट लेवल चेकिंग एफएलसी के दौरान खराब पाई गई ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों का डीएम ने किया निरीक्षण।

महराजगंज। जिलाधिकारी के निर्देशन में और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सोमवार को फर्स्ट लेवल चेकिंग एफएलसी के दौरान खराब पाई गई ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों का निरीक्षण किया गया। और उनको गोरखपुर भेजे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। ईवीएम मशीनों हेतु नोडल अधिकारी और एक्सईएन जल निगम ने बताया की पूर्वाह्न 11:00 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में और जिलाधिकारी के निर्देशन में एफएलसी में खराब पायी गई। मशीनों के भंडारण कक्ष को खोला गया और मशीनों की गिनती की गई। जनपद में एफएलसी के दौरान 75 बैलेट यूनिट, 159 कंट्रोल यूनिट और 158 वीवीपीएटी खराब मिली थी, जिनका सुरक्षित भंडारण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया था। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार खराब मशीनों की स्कैनिंग कर उनको सुरक्षित गोरखपुर भेज दिया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि स्कैनिंग के उपरांत सभी खराब मशीनों का पूरा विवरण निर्वाचन आयोग को उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही जिले में क्रियाशील मशीनों की उपलब्धता के विषय में भी सूचना निर्वाचन आयोग को प्रेषित हो जायेगी।उन्होंने बताया की सभी दलों के प्रतिनिधियों ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संतोष व्यक्त किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही अपर जिलाधिकारी डॉo पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, एडीपीआरओ सच्चिदानंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।